क्या है पीठ पर बने इन दो डिंपल का मतलब? जानिए ये किन लोगों के होते हैं?
कमर पर बने इन दो गड्ढों को डिंपल ऑफ वीनस कहा जाता है. ऐसा नहीं है कि ये सिर्फ महिलाओं के ही होते हैं, जबकि ये दोनों जेंडर में होते हैं. कई लोगों को मानना है कि जिनके ये डिंपल होते हैं वो काफी लकी होते हैं.
अगर शरीर की बनावट के हिसाब से देखें तो ये उस जगह होते हैं, जहां पेल्विस और स्पाइन एक दूसरे से मिलते हैं. इस स्थान पर स्किन भी स्पाइन से जुड़ी होती है.
किस वजह से होते हैं? पेल्विस और स्किन के बीच एक लिगामेंट की वजह से होता है और इसका हेल्थ पर कोई असर नहीं पड़ता है. इसका शरीर पर कोई चिकित्सीय प्रभाव नहीं होता है.
हालांकि, इसे कई लोग सुंदरता से जोड़ते हैं और जिन महिलाओं के ये होते हैं, उन्हें ज्यादा खुबसूरत माना जाता है. वैसे इसके कोई नुकसान नहीं होते हैं और इसे लेकर टेंशन लेने की कोई बात नहीं है.
इसका ब्लड सर्कुलेशन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है, जिसका कई रिपोर्ट में दावा किया जाता है. इसे लकी चार्म भी माना जाता है और अगर आपके है तो आप इसे पाकर खुश हो सकते हैं.