ABP C Voter Survey: अजित पवार ने जो किया उसके पीछे कौन? सर्वे में हुआ दिलचस्प खुलासा
C- Voter Survey: महाराष्ट्र में इस वक्त जबदरस्त सियासी उठापटक देखी जा रही है. एनसीपी में बगावत के बाद सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए एक सर्वे कराया है. इस सर्वे में लोगों से ये सवाल पूछा गया कि, अजित पवार ने जो किया है क्या उसके पीछे शरद पवार हैं? इस सर्वे में जनता ने चौंका देने वाले जवाब दिए हैं.
एनसीपी से बगावत करने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी घमासान जारी है. अजित पवार ने अपना एक अलग गुट बना लिया है और उन्होंने NDA का दामन थाम लिया है.
इस बीच, सर्वे में ये सवाल पूछा गया कि, अजित पवार ने जो किया उसके पीछे क्या शरद पवार हैं? सर्वे में 37 फीसदी जनता ने 'हां' जवाब दिया है. 49 फीसदी लोगों ने 'नहीं' जवाब दिया है. और 14 फीसदी लोग ऐसे हैं जिन्होंने 'पता नहीं' जवाब दिया है.
एनसीपी में बगावत के बाद कल शरद पवार ने नासिक में एक जनसभा को संबोधित किया और अजित गुट के आरोपों का खुलकर जवाब दिया.
एनसीपी में बगावत के बाद अजित पवार ने पार्टी पर ही दावा ठोक दिया है और चाचा को चौंकाते हुए खुद को पार्टी का अध्यक्ष भी बता दिया है.
अजित पवार की बगावत पर देशभर से कई नेताओं ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
शिवसेना (यूबीटी) ने भी अपने मुखपत्र सामना में संपादकीय के माध्यम से भी अजित गुट पर निशाना साधा है.