इस्लामिक झंडे और पाकिस्तानी झंडे में क्या अंतर होता है? कई बार कंफ्यूज रहते हैं लोग
पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान कई लोगों ने पाकिस्तान के झंडे को पैरों से कुचला तो कुछ लोगों को इसी तरह के झंडे के साथ देखा गया.
अब सोशल मीडिया पर कुछ लोग ये आरोप लगा रहे हैं कि कुछ लोग पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं और उसका झंडा फहराया जा रहा है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये इस्लामिक झंडा है.
ऐसे में आइए जानते हैं कि पाकिस्तान के झंडे और इस्लामिक झंडे में क्या अंतर होता है और ये दोनों एक दूसर से कैसे अलग होते हैं.
सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि हरे कपड़े पर चांद सितारे लगे होने का मतलब पाकिस्तानी झंडा होना नहीं है. साथ ही हरे कपड़े को भी पाकिस्तान से जोड़ना ठीक नहीं है.
अब अगर अंतर की बात करें तो पाकिस्तान के झंडे का रंग गहरा हरा होता है, वहीं इस्लामिक झंडे का रंग हल्का होता है. पाकिस्तानी झंडे में चांद तिरछा होता है और उसके ठीक सामने सितारा बना होता है. वहीं इस्लामिक झंडे में चांद पीछे की तरफ होता है और तिरछा नहीं होता. पाकिस्तानी झंडे के बगल में एक सफेद स्ट्रिप भी बनी होती है.
भारत में ऐसा पहली बार नहीं है जब इस्लामिक झंडे और पाकिस्तानी झंडे को एक मान लिया गया हो, इससे पहले भी कई बार ऐसा कंफ्यूजन और नैरेटिव क्रिएट किया जा चुका है. बता दें कि भारत में ऐसा पाकिस्तानी झंडा लहराना गैरकानूनी है.