इस छोटी सी मछली की आवाज खूब तेज, आवाज निकालने का तरीका बिल्कुल अलग
इंसान धरती पर मौजूद कुछ जीवों के बारे में जानता है, लेकिन कुछ जीवों के बारे में आज भी इंसानों को कुछ भी नहीं पता है.
आज हम आपको एक ऐसी मछली के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी आवाज बहुत तेज निकलती है. जी हां इस छोटी सी मछली की आवाज इतनी तेज है कि अगर ये आपके आस-पास रहेगी, तो आप वहां पर बैठ नहीं सकते हैं.
बता दें कि इस मछली का नाम डेनियोनेला सेरेब्रम है. जानकारी के मुताबिक डेनियोनेला सेरेब्रम नाम की मछली को साल 1980 में खोजा गया था, लेकिक वैज्ञानिकों ने इसे साल 2021 में पहचाना है.
डेनियोनेला सेरेब्रम मछली दिखने में बेहद छोटी मछलियों की प्रजाति से है. आप आसान भाषा में समझिए तो इसका साइज़ सिर्फ नाखून जितना होता है.
लेकिन अपने सोनिक मसल्स और ड्रमिंग कार्टिलेज के ज़रिये ये मछली गोली की आवाज़ जितनी तेज़ आवाज़ निकाल सकती है. इसकी 10-12 मिलीमीटर से आवाज़ 140 डीबी हो सकती है. आसान भाषा में कहा जाए तो ये विमान के उतरते और उड़ते वक्त जितना शोर है.