इन देशों में सबसे ज्यादा महंगे बिकते हैं कंडोम, नाम सुनकर हैरान रह जाएंगे आप
कई देशों में बढ़ती आबादी और यौन रोगों को देखते हुए सरकार भी संबंध बनाते समय कंडोम के इस्तेमाल का अपील करती हैं. यहां तक कि कई देशों में सरकार की ओर से मुफ्त में कंडोम दिए हाते हैं.
अनचाही प्रेग्नेंसी और सुरक्षित यौन संबंधों के लिए कंडोम सबसे असरदार तरीका है. यह आसानी से और कम दामों में उपलब्ध भी हो जाता है.
हालांकि, कुछ देश ऐसे हैं जहां कंडोम खरीदना आम लोगों के बस की बात नहीं है. यहां कंडोम के दाम इतने ज्यादा हैं कि इतने में सोना-चांदी खरीदी जा सकती है.
इस देश का नाम है वेनेजुएला. यहां लोगों की आधी सैलरी कंडोम जैसे गर्भनिरोधकों पर ही खर्च हो जाती है. इसके बावजूद यहां कंडोम खरीदने वालों की संख्या बहुत अधिक है. यहां कंडोम के एक पैकेट की कीमत 60 हजार तक है.
दरअसल, वेनेजुएला में गर्भपात गैरकानूनी है और ऐसा करने पर कड़ी सजा का प्रावधान है. ऐसे में लोग जेल जाने के बजाय अधिक दाम पर कंडोम खरीदने को प्राथमिकता देते हैं.
दुनियाभर में कंडोम का इस्तेमाल इतना बढ़ गया है कि वैश्विक कंडोम बाजार का आकार 2022 में लगभग 8.38 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया था. अनुमान के मुताबिक, 2030 तक यह 13.06 बिलियन अमेरिकी डॉलर होने की उम्मीद है।