Bihar Nyaya Mitra Merit: बिहार न्याय मित्र भर्ती की मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे कर सकते हैं चेक
जिन कैंडिडेट्स ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे तुरंत विभाग की आधिकारिक वेबसाइट gp.bihar.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक संपन्न हुई थी. पात्रता के लिए आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ में स्नातक (Graduation in Law) होना जरूरी था. सभी नियुक्तियां संविदा आधार पर की जाएंगी.
बिहार सरकार की इस भर्ती के माध्यम से पूरे राज्य में 2436 रिक्त पदों पर ग्राम कचहरी न्याय मित्रों की नियुक्ति की जानी है. चयन प्रक्रिया पूरी तरह ग्रेजुएशन (लॉ) में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट के जरिए की जा रही है.
सबसे पहले gp.bihar.gov.in पर जाएं. होम पेज पर जिलेवार न्याय मित्र ग्राम कचहरी की नियोजन समिति द्वारा अनुमोदित मेरिट लिस्ट लिंक पर क्लिक करें. जिला, ब्लॉक और पंचायत का चयन करें और सर्च बटन पर क्लिक करें. स्क्रीन पर खुली मेरिट लिस्ट को डाउनलोड करें.अपने नाम को लिस्ट में सर्च करें.
अगर किसी अभ्यर्थी को मेरिट लिस्ट में किसी भी प्रकार की त्रुटि या आपत्ति है तो विभाग जल्द ही ऑब्जेक्शन पोर्टल एक्टिव करेगा जिस पर समय सीमा में आपत्ति दर्ज करवाई जा सकेगी.