Passport Colour: शाहरुख खान जैसे कुछ खास लोगों के पास है ये लाल रंग का पासपोर्ट, जान लें इसकी खासियत
भारत में पासपोर्ट सिर्फ नीले रंग का नहीं, बल्कि कई और कलर का भी होता है, जो कि हर किसी की खास पहचान के बारे मं बताता है. भारत के पासपोर्ट मरून, नीले और सफेद रंग में होते हैं.
आम तौर पर लोगों को नीले रंग का पासपोर्ट दिया जाता है, जिससे वह विदेशों में आसानी से घूमकर आ सकते हैं.
नीले रंग के पासपोर्ट पर काम, एजुकेशन और हेल्थ आदि के लिए भी परमिशन लेकर विदेश जा सकते हैं.
कुछ लोगों के पास सफेद रंग का पासपोर्ट होता है. यह उन लोगों को दिया जाता है, जो कि किसी सरकारी काम के लिए विदेश यात्रा करते हैं. अगर किसी के पास यह पासपोर्ट है तो इसका मतलब वह सरकारी अधिकारी हो सकता है.
वहीं शाहरुख खान की तरह कुछ लोगों को मरून रंग का पासपोर्ट मिलता है. यह डिप्लोमेट्स या फिर सीनियर अधिकारियों को जारी किया जाता है.
इस पासपोर्ट का मतलब होता है कि आपको विदेश जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं होती है. इसके जरिए इमीग्रेशन की पॉलिसी में भी आसानी होती है.
पासपोर्ट सरकार जारी करती है और इसकी एक तय तारीख होती है. इसके बाद पासपोर्ट को दोबारा अपडेट करवाना पड़ता है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है.