इस जीव के पास होती हैं दुनिया की सबसे बड़ी आंखें... 12 किलो वजन की आंख वाला अनोखा जीव
आज भी समुंद्र का एक बड़ा हिस्सा वैज्ञानिकों की पहुंच से बाहर है और यहां हम इसी में पाए जाने वाले एक बेहद विचित्र जीव की बात कर रहे हैं. इसकी आंख का आकार एक बास्केटबाल जितना होता है.
कोलोसल स्क्वीड (समुद्रफैनी) नाम से मशहूर इस समुद्री जीव की आंखे दुनिया की सबसे बड़ी आंखों में शामिल हैं. इसकी आंख किसी फुटबाल या बास्केटबाल के आकार की हो सकती है, जिसका वजन 12 किलो तक हो सकता है.
एक वयस्क कोलोसल का वजन करीब 600 पाउंड यानी 270 किलो तक होता है. एक विशालकाय कोलोसल करीब 12 से 13 मीटर लंबा हो सकता है. इसकी बाहें किसी ऑक्टोपस की तरह होती हैं.
वैज्ञानिकों की मानें तो ये दुनिया के हर कोने में पाए जाते हैं, लेकिन ये काफी शर्मीले होते हैं इसलिए इनका पता लगा पाना बड़ा ही मुश्किल होता है. इसे सबसे पहले 1857 में देखा गया था. जापान का एक अखबार कहता है कि पिछले साल एक बहुत बड़े कोलोसल को जापान में समुंद्र के किनारे देखा गया था. इसके पहले भी इसे साल 2020 में साउथ अफ्रीका में देखा गया था.
कोलोसल में रीढ़ की हड्डी नहीं पाई जाती है. इसके बावजूद भी इस जीव की यह खासियत होती है कि ये पानी की धारा के विपरीत दिशा में भी तैर सकता है.