Deepika Padukone Controversies: कभी ड्रग्स तो कभी बिकिनी, इन वजहों से बॉलीवुड की डिंपल गर्ल को झेलनी पड़ी आलोचनाएं
बिकिनी को लेकर विवाद - हाल ही में दीपिका और शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का गाना बेशर्म रंग रिलीज हुआ था. जिसमें एक्ट्रेस भगवा कलर की बिकिनी पहने नजर आई थीं. जिसके बाद उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया गया और सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकॉट करने तक की मांग उठने लगी थी.
पद्मावत – वहीं इससे पहले उन्हें फिल्म ‘पद्मावत’ के नाम को लेकर भी काफी विवादों का सामना करना पड़ा. जिसके बाद मेकर्स को फिल्म का नाम ‘पद्मावती’ से बदलकर ‘पद्मावत’ करना पड़ा था.
'छपाक' - दीपिका पादुकोण ने एसिड अटैक विक्टम लक्ष्मी की लाइफ पर आधारित फिल्म 'छपाक' में काम किया था. इसे लेकर भी वो काफी विवादों में रही थीं. दरअसल इसके पीछे की वजह फिल्म में एसिड अटैक करने वाले शख्स को दूसरे धर्म का दिखाया जाना था.
जेएनयू – वहीं अपनी इस फिल्म के रिलीज से पहले एक्ट्रेस दिल्ली में जेएनयू पहुंची थीं. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुई थीं. लोगों ने उनके जेएनयू में जाने पर काफी आपत्ति जताई थी.
बर्थ प्लेस पर आलोचना – इसके अलावा दीपिका को कई बार अपने बर्थ प्लेस को लेकर भी ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है. दरअसल दीपिका का जन्म इंडिया में नहीं बल्की डेनमार्क में हुआ है. जिसको लेकर वो कई बार खुलकर बात कर चुकी हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि मेरे पास इंडियन पासपोर्ट है.
ड्रग्स विवाद – दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने बॉलीवुड को काफी शॉक में डाल दिया था. वहीं इसके बाद बॉलीवुड में कई ड्रग्स कनेक्शन सामने आए थे. जिसमें कई फेमस सितारों से पूछताछ की गई थी. इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल है. मामले में दीपिका से कई बार पूछताछ की गई थी.