इस जीव के शरीर के ऊपर होता है कवच, इसीलिए जल्दी नहीं होती मौत
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे जीव के बारे में बताएंगे, जिसके शरीर की संरचना सबसे मजबूत मानी जाती है. इतना ही नहीं इस जीव के ऊपर किसी का पैर पड़ने पर भी इसकी मौत जल्दी नहीं होती है.
इतना ही नहीं कॉकरोच को धरती का सबसे पुराना कीट माना जाता है. कॉकरोच के अंदर कई ऐसे गुण हैं, जो उसे बाकी कीटों से अलग बनाता है.
आपने देखा होगा कि कॉकरोच के शरीर में कई पैर होते हैं. जब इनका एक पैर कहीं पर फंसता है, तो यह उस पैर को तुरंत अपने शरीर से अलग कर देते हैं. जिससे ये भाग सकें.
इसके अलावा कॉकरोच के शरीर की संरचना ऐसी है कि ये संकीर्ण दरारों में भी घुस जाते हैं, जहां पर इनके शिकारी नहीं पहुंच पाते हैं. वहीं कॉकरोच गर्मी से बचने के लिए मिट्टी की दरारों में छिप जाते हैं.
सबसे खास बात ये होती है कि कॉकरोच को अपने जूतों से भी रौंद देंगे, तो भी वो जीवित रहते हैं. उन्हें जैसे ही खतरे का अहसास होता है, वे सिकुड़कर गोलाकार हो जाते हैं.
बता दें कि अंटार्कटिका को छोड़कर दुनियाभर में हर जगह कॉकरोच पाए जाते हैं. इन्हें हर जगह पाए जाने का रहस्य यह है कि वे हर चीज को पचा लेने में सक्षम हैं.कॉकरोच को विश्व का सबसे पुराना कीट माना जाता है.