चीन ने बनाए मच्छर वाले ड्रोन, क्या कोई रडार सिस्टम इन्हें भी पकड़ सकता है?
चीन के हुनान प्रांत में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ डिफेंस टेक्नोलॉजी (NUDT) एक रोबोटिक्स लेबोरेटरी के तहत काम करती है. इस लैब में मच्छर के साइज जितना ड्रोन तैयार किया गया है.
इस ड्रोन का इस्तेमाल मिलिट्री ऑपरेशन में किया जा सकता है. यह रोबोट चोरी-छिपे अपना काम करने की काबिलियत रखता है. इसके अंदर दो विंग, कैमरे का सेटअप, एंटीना और बैटरी लगी हुई है.
चीनी टीवी चैनल्स से मिली जानकारी की मानें तो यह ड्रोन युद्ध के मैदान में स्पेशल इन्फॉर्मेशन कलेक्ट करने में मदद के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
उन्होंने जो वीडियो दिखाया था, उसमें यह एक हवाई व्हीकल की तरह दिख रहा है, जिसमें दो छोटे पंख हैं, जो कि एक किनारे से मशीन से कनेक्ट हैं. इसमें इंसान के बाल के बराबर तीन पैर भी हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो इस तरह के ड्रोन के लिए किसी भारी सेटअप की जरूरत नहीं है, बल्कि इसे स्मार्टफोन के जरिए भी कंट्रोल किया जा सकता है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की मानें तो इसकी लंबाई सिर्फ 1.3 से 2 सेंटीमीटर, इसके पंखों का फैलाव 3 सेंटीमीटर है और इसका वजन 0.3 ग्राम है.
यह चुपचाप उड़ता है, और रडार की पकड़ से बचते हुए तंग जगहों में भी नेविगेट करने में सक्षम है. चीन के सीसीटीवी-7 चैनल पर इस माइक्रो ड्रोन का एक वीडियो प्रसारित किया गया था.