जेल से बाहर आए ओलंपिक विजेता सुशील कुमार, जानिए अब रेलवे में कौन सी पोस्ट पर हैं और कितनी मिलती है सैलरी
सुशील कुमार देश के उन गिने-चुने खिलाड़ियों में हैं जिन्होंने ओलंपिक में भारत को दो मेडल दिलाए. उनकी इसी उपलब्धि के चलते उन्हें भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी दी गई थी.
मौजूदा समय में वे उत्तर रेलवे (Northern Railway) में वरिष्ठ वाणिज्य निरीक्षक (Senior Commercial Inspector) के पद पर तैनात हैं.
हालांकि जेल में रहने के दौरान उनकी सेवा पर सवाल उठे, लेकिन अभी तक रेलवे की ओर से कोई आधिकारिक बर्खास्तगी या सेवा समाप्ति की घोषणा नहीं हुई है.
रिपोर्ट्स के अनुसार वरिष्ठ वाणिज्य निरीक्षक को रेलवे की तरफ से 35 हजार रुपये से लेकर एक लाख 12 हजार रुपये तक दिए जाते हैं. इसके अलावा कई अन्य भत्ते भी इस पोस्ट पर तैनात कर्मी को मिलते हैं.
सुशील कुमार ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में कांस्य और 2012 लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीतकर देश का नाम दुनिया में रोशन किया था. उन्हें पद्म श्री, राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन पुरस्कार जैसे बड़े सम्मान मिल चुके हैं. वे एक समय देश के सबसे भरोसेमंद और चर्चित खिलाड़ियों में गिने जाते थे.