बड़ों के मुकाबले देर तक मुस्कुरा लेता है बच्चा, क्या होती है इसकी वजह?
जब भी कोई बच्चा या बड़ा मुस्कुरा रहा होता है, तो ये माना जाता है कि वो खुश है. क्योंकि मुस्कुराहट खुश होने का प्रतीक है.
चेहरे के जरिए आप हर किसी के भाव को समझ लेते हैं. क्योंकि तनाव होने पर चेहरा का रंग दूसरा और खुश होने पर दूसरा होता है. यही कारण है कि कई बार लोग सिर्फ चेहरा देखकर पूछ लेते हैं कि तबीयत ठीक है ना?
लेकिन उम्र बढ़ने के साथ ही चेहरे का भाव और मुस्कुराहट का तरीका भी बदल जाता है. क्योंकि छोटे बच्चे को आपने देखा होगा, तो उसकी मुस्कुराहट और बड़े लोगों की मुस्कुराहट में काफी अंतर होता है.
माना जाता है कि बड़े लोगों की तुलना में छोटे बच्चे काफी देर तक मुस्कुरा सकते हैं. क्योंकि बड़े लोगों के मुस्कुराने के थोड़ी देर बाद ही उनका भाव बदल जाता है.
बता दें कि छोटे बच्चे काफी देर तक एक भाव में रह सकते हैं. सिर्फ मुस्कुराना ही नहीं, बड़े लोगों की तुलना में छोटे बच्चे काफी देर तक रो भी सकते हैं. इसका कारण ये है कि छोटे बच्चे एक ही भाव में काफी देर तक रह सकते हैं. लेकिन बड़े लोगों का भाव जल्दी-जल्दी बदलता है.