स्पीड, किराए और टाइमिंग के मामले में वंदे भारत और राजधानी को कौन-सी ट्रेन देती है टक्कर? जानकर उड़ जाएंगे होश
ट्रेनों में हर कोच के हिसाब से किराया तय होता है. एसी कोच का किराया ज्यादा होता है, क्योंकि उसमें प्रीमियम और लग्जरी सुविधाएं दी जाती हैं.
भारत में एक ट्रेन ऐसी है जो सबसे अलग है. यह अन्य एसी ट्रेनों की तुलना में कम कीमत पर वातानुकूलित यात्रा प्रदान करती है. इतना ही नहीं यह स्पीड में भी वंदे भारत और राजधानी से तेज है.
इस ट्रेन का नाम है गरीब रथ एक्सप्रेस. इसे अक्सर 'गरीबों की राजधानी एक्सप्रेस' कहा जाता है. यह ट्रेन सस्ती एसी यात्रा प्रदान करती है, जिससे आम आदमी के लिए यह सुलभ हो जाती है.
गरीब रथ का किराया अभी भी फर्स्ट क्लास की सुविधाओं वाली ट्रेनों में सबसे कम है. भले ही इसके डिब्बे एयर कंडीशनिंग से लैस हों.
गरीब रथ को किफायती कीमत पर आरामदायक एयर-कंडीशनिंग वाली यात्रा उपलब्ध कराने के लिए शुरू किया गया था.
इस ट्रेन के जरिए यात्री मात्र 68 पैसे प्रति किलोमीटर की बेहद कम कीमत पर एसी कोच में अलग-अलग स्थानों की यात्रा कर सकते हैं.
इस ट्रेन में राजधानी, शताब्दी और वंदे भारत ट्रेनों की तरह पूरी तरह से एयर कंडीशनिंग की सुविधा है. 2006 में जब लालू प्रसाद यादव उस समय भारत के रेल मंत्री थे, तब उन्होंने गरीब रथ एक्सप्रेस की सहरसा और अमृतसर के बीच पहली सेवा शुरू की थी.