किस शब्द में आता है फल, फूल और मिठाई का नाम, 10 सेकंड में जवाब देकर बन जाएंगे जिनियस
लेकिन आपके साथ ऑप्टिकल वाला खेल तो हमने बहुत खेल लिया, आज आपको एक पहेली का जवाब देना होगा जिसके लिए आपको 10 सेकंड का वक्त दिया जा रहा है.
क्या आपको जानते हैं कि ऐसा कौन सा शब्द है जिसमें फल, फूल और मिठाई तीनों के नाम आते हैं. क्या आपके मन में ऐसा कोई नाम आ रहा है?
सोशल मीडिया पर अक्सर आपने ऐसी कई सारी तस्वीरें और प्रश्न देखे होंगे जो आपको तय वक्त पर जवाब देने के लिए मजबूर करते हैं.
इस तरह के क्विज और पहेलियां सुलझाने से आपका दिमाग और ज्यादा तेज और शार्प बनता है. यह पहेली भी आपको उसी तरह चैलेंज कर रही है.
पहेली एक बौद्धिक खेल या सवाल होता है, जिसे हल करने के लिए लॉजिकल थिंकिंग, दिमागी कौशल और क्रिएटिविटी की जरूरत होती है. अगर आप इसका जवाब नहीं दे पा रहे हैं तो हम इसमें आपकी मदद कर सकते हैं.
दरअसल, उस शब्द को गुलाब जामुन कहते हैं. इसमें गुलाब यानी फूल. जामुन यानी फल और गुलाब जामुन यानी मिठाई तीनों के नाम शामिल हैं.