Chandra Grahan 2025: क्या जन्मकुंडली में चंद्रमा कमजोर है तो चंद्र ग्रहण से ज्यादा खतरा रहता है
आज रविवार, 7 सितंबर 2025 को साल का दूसरा चंद्र ग्रहण लगेगा, जोकि पूर्ण होगा और भारत में दिखाई देगा. भारत में नजर आने के कारण यहां ग्रहण का प्रभाव अधिक रहेगा और इसका सूतक भी मान्य होगा.
चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को रात 09:58 पर लगेगा और देर रात 01:26 पर समाप्त हो जाएगा. राशि की बात करें तो कुंभ, मीन और मेष राशि वाले जातकों पर ग्रहण का असर अधिक पड़ सकता है.
ग्रहण लगने की घटना ज्योतिष और धार्मिक दृष्टि से शुभ नहीं माना जाती है. वहीं ग्रहण का प्रतिकूल भी सभी लोगों पर पड़ता है. लेकिन ज्योतिष की माने तो जिनकी कुंडली में चंद्रमा कमजोर होता है, उनपर चंद्र ग्रहण का अधिक नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
ज्योतिष में चंद्रमा को मन, मस्तिष्क का कारक माना जाता है. कुंडली चंद्रमा के कमजोर होने पर मानसिक अस्थिरता भावनात्मक उतार-चढ़ाव और सेहत संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है.
ग्रहण के दौरान इन समस्याओं का प्रभाव तब और अधिक बढ़ जाता है, जब कुंडली में चंद्र की स्थिति पहले से ही पीड़ित हो, नीच राशि में पाप ग्रहों से पीड़ित हो. इसके लिए ज्योतिष में कुछ उपाय भी बताए गए हैं.
चंद्र ग्रहण के दौरान “ॐ चन्द्राय नमः” मंत्र का जाप करें. ग्रहण के बाद स्नान कर चंद्रमा को जल अर्पित करें और दूध, चावल, सफेद वस्त्र का दान करें. माता के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लें.