कार, ट्रेन या फिर प्लेन...भूकंप आने पर कहां सबसे ज्यादा सेफ रहेगा इंसान, जान लीजिए जवाब
जब भूकंप आता है तो सबसे सुरक्षित जगह कौन सी होती है. कई बार लोगों के मन में सवाल आता है कि कार, ट्रेन या फिर हवाई जहाज इंसान के लिए भूकंप के दौरान सबसे ज्यादा सेफ कौन सी जगह रहती है. चलिए आपको बताते हैं.
आपको बता दें अगर आप भूकंप के दौरान कार में है. कार खुले मैदान या पार्किंग में है. तो आप कर से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर खड़े हो सकते हैं. कार का मेटल फ्रेम कुछ हद तक आपको सुरक्षित रख सकता है. लेकिन पूरी तरह नहीं. अगर कार बिल्डिंग या पेड़ के नीचे है तो फिर मलबे में दबने का खतरा हो सकता है.
अगर आप भूकंप के दौरान ट्रेन में है तो फिर आप मलबे में दबने के खतरे से बच सकते हैं. लेकिन अगर आपकी ट्रेन किसी पुलिया सुरंग से गुजर रही है. तो फिर ट्रैक टूटने का या पुल गिरने का खतरा रहता है. यानी ट्रेन में ज्यादा सुरक्षित नहीं है.
लेकिन अगर हवाई जहाज की बात की जाए तो हवाई जहाज पृथ्वी की सतह से कई हजार फीट की ऊंचाई पर होता है. यानी भूकंप का इस पर सीधा कोई प्रभाव नहीं पड़ता. पायलट अपडेटेड वेदर और सेफ्टी सिस्टम के हिसाब से इसे नियंत्रित कर सकता है.
इन सभी चीजों के हिसाब से देखा जाए तो कार, ट्रेन और प्लेन में सबसे ज्यादा सुरक्षित प्लेन होता है. क्योंकि यह भूकंप के सीधे प्रभाव से दूर होता है. लेकिन अगर आपका रनवे पर उतरने वाला है. और रनवे क्षतिग्रस्त हो गया है तो फिर तो लैंडिंग में दिक्कत हो सकती है.
भूकंप के दौरान हमेशा आपके खुले मैदान में जाना चाहिए. ऊंची इमारत, पुलों और बिजली के खंबो से दूर रहना चाहिए. अगर कोई अपने घर में या बिल्डिंग में है. तो टेबल या बेड के नीचे छुप जाना चाहिए. और ऐसे में लिफ्ट का प्रयोग बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए.