शिकार क्या आपको सूंघना तक भूल जाएगी शार्क, बड़ा आसान है इस मछली को हिप्नोटाइज करने का तरीका
हालांकि, शार्क जैसी शिकारी मछलियों से बचना भी बेहद आसान है. इसके लिए आपको उन्हें हिप्नोटाइज करना आना चाहिए और आप इसमें ट्रेंड होने चाहिए. जरा सी चूक आपकी जान भी ले सकती है.
शार्क जैसी मछली को हिप्नोटाइज करने के लिए एनिमल हिप्नोसिस जैसा अनोखा तरीका अपनाया जाता है. यह तरीका शार्क अटैक से बचने में मददगार हो सकता है. इसे Tonic Immobility भी कहते हैं.
शार्क जब हमला करने आए तो आपको सावधानी पूर्वक उसे उल्टा करके उसकी आंख और नाक के पास हल्का दबाव डालना होता है. ऐसा करने से शार्क हिप्नोटाइज हो जाती है.
शोधकर्ताओं का कहना है कि एक बार हिप्नोटाइज होने के बाद शार्क कम से कम 15 मिनट तक इसी अवस्था में रहती है और इस दौरान उसके अंग भी शिथिल हो जाते हैं.
वैज्ञानिकों का कहना है कि मेल शार्क भी प्रजनन के दौरान इस तरीके को अपनाते हैं, जिससे फीमले शार्क उल्टी होकर हिप्नोटाइज हो जाती है और 15 मिनट के लिए शांत हो जाती है.
एनिमल हिप्नोसिस या Tonic Immobility सिर्फ शार्क में नहीं देखी गई है. कुछ अन्य सरीसृप व जानवर भी इस तरीके से हिप्नोटाइज किए जा सकते हैं.