क्या कोई भी ले सकता है पाकिस्तान का वीजा? ये है प्रोसेस
भारतीय नागरिकों के लिए पाकिस्तान का वीजा पाना थोड़ा जटिल कार्य है. अगर कोई भारतीय पाकिस्तान जाने का मन बनाता है और तो उसे दोनों तरह का वीजा मिल सकता है.
एक पर्यटक वीजा और दूसरा बिजनेस वीजा. इसमें काफी टाइट चेकिंग होती है, आपको पूछा जाता है कि आपका वहां क्यों जाना है और वहां से वापस आने की क्या वजह है. फिर अच्छे से वेरिफिकेशन के बाद ही पाकिस्तान का वीजा दिया जाता है.
पाकिस्तान के लिए वीजा लेने की प्रक्रिया आम देशों की तरह ही होती है. कुछ लोगों को पाकिस्तान का वीजा दूसरे भारतीयों के मुकाबले आसानी से मिल जाता है. दरअसल ये वो लोग होते हैं, जिनके रिश्तेदार या दोस्त वहां रहते हैं.
पाकिस्तान का पर्यटक वीजा तीस दिनों के लिए मान्य रहता है, जिसकी मदद से आप सिर्फ पाकिस्तान में घूम सकते हैं, लेकिन कोई नौकरी या रिसर्च का कार्य नहीं कर सकते.
दूसरा व्यापारिक वीजा होता है, उसकी भी वैलिडिटी 30 दिन ही होती है. इस वीजा के साथ आप पाकिस्तान में कोई बिजनेस डील या कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं, लेकिन इसे पाना आसान नहीं होता. ज्यादातर लोगों को पाकिस्तान का विजिटर वीजा ही मिलता है.