प्रधानमंत्री की वो सीट जिसे 4 देश मिलकर चुनते हैं
एबीपी लाइव | 06 Jul 2024 08:24 AM (IST)
1
दरअसल हम यूनाइटेड किंगडम की बात कर रहे हैं. जो इंग्लैंड, वेल्स, स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड से मिलकर बना है.
2
इन चारों देशों का सिर्फ एक प्रधानमंत्री होता है, जिसे ब्रिटेन या यूके के प्राइम मिनिस्टर कहते हैं.
3
वेल्स, स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड में प्राइम मिनिस्टर की जगह फर्स्ट मिनिस्टर चुने जााते हैं, जो इन देशों की स्थानीय सरकार का मुखिया होता है.
4
बता दें वेल्स, स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड में प्राइम मिनिस्टर की जगह फर्स्ट मिनिस्टर चुने जाते हैं जो इन देशों की स्थानीय सरकार का मुखिया होता है.
5
गौरतलब है कि ब्रिटेन में संसदीय राजतंत्र है. यानी यहां राजा भी है और सांसद भी. राजा भारत के राष्ट्रपति जैसा होता है, जबकि प्रधानमंत्री सरकार का प्रमुख होता है.