ब्रह्मोस मिसाइल की नाक पर क्यों बना है कोन वाला डिजाइन? जानें इससे कैसे बढ़ती है ताकत
ब्रह्मोस एक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है जो कि साउंड की रफ्तार से तीन गुना तेज दौड़ती है. इसको जमीन, समुद्र और हवा कहीं से भी लॉन्च किया जा सकता है.
ब्रह्मोस मिसाइल की रेंज 290-450 किलोमीटर तक है. इसमें 200 से 300 किलो विस्फोटक लगा होता है जो कि बड़े-बड़े सैन्य ठिकानों का खात्मा कर सकता है.
इसकी नोज पर बना कोन वाला डिजाइन मिसाइल को वायु की गति के रूप से बेहतर बनाने और स्थिर बनाने के लिए किया गया है.
यह कोन डिजाइन मिसाइल के वेग को कम करता है और इसकी स्थिरता को बेहतर करने में मदद करता है. इसकी वजह से मिसाइल अधिक दूरी तक जा सकती है.
कोन का डिजाइन मिसाइल को हवा के जरिए बेहतर ढंग से काटने में मदद करता है, जिससे हवा का प्रतिरोध कम होता है.
कोन का आकार हवा के साथ मिलकर बेहतर संपर्क बनाने में मदद करता है, जिससे मिसाइल के ईंधन की खपत कम होती है.
कोन का डिजाइन मिसाइल को अधिक स्थिर और ऊर्जा कुशल बनाने में सहयोग करता है, जिससे मिसाइल का प्रदर्शन बेहतरीन होता है.