क्या होता है बंदूक के बोर, कैलिबर और गेज में अंतर, जानें किस गन के लिए किस शब्द का होता है इस्तेमाल
बोर शब्द बंदूक की बैरल के खोखले अंदरूनी डायमीटर को बताते है. तकनीकी रूप से यह सभी हथियारों पर लागू होता है. रोजमर्रा के इस्तेमाल में खासकर भारत जैसे देशों में इसे आमतौर पर हथियार के साइज के लिए एक सामान्य शब्द के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. जैसे लोग अक्सर 32 बोर रिवाल्वर और 45 बोर पिस्टल कहते हैं.
कैलिबर एक सटीक माप होता है. इसका इस्तेमाल राइफल, पिस्टल और रिवाल्वर के लिए किया जाता है. यह आपको बैरल के अंदरूनी डायमीटर और उससे चलाई जाने वाली गोली का साइज बताता है. कैलिबर को इंच या फिर मिलीमीटर में बताया जाता है.
गेज शब्द का इस्तेमाल खास तौर से शॉटगन के लिए किया जाता है. यह कैलिबर से बिल्कुल अलग लॉजिक पर काम करता है. गेज इस बात पर आधारित है कि एक पाउंड सीसे से कितनी गोल सीसे की गेंद बनाई जा सकती है. यह हर एक शॉट गन की बैरल के डायमीटर के बराबर होती है. इसका मतलब है कि गेज नंबर जितना छोटा होगा बैरल उतनी ही बड़ी होगी. 12 गेज शॉटगन की बैरल 20 गेज शॉटगन की तुलना में चौड़ी होती है.
यहीं पर काफी लोग भ्रमित हो जाते हैं. गेज कैलिबर से ठीक उल्टा काम करता है. 12 गेज शॉटगन 20 गेज की तुलना में बड़ी और ज्यादा शक्तिशाली होती है.
जो हथियार एक ही ठोस गोली चलाते हैं जैसे की राइफल, पिस्टल और रिवाल्वर वे कैलिबर शब्द का इस्तेमाल करते हैं. जो हथियार एक साथ कई छर्रे फायर करते हैं जैसे कि शॉटगन, वे गेज शब्द का इस्तेमाल करते हैं.
वैसे तो कैलिबर और गेज तकनीकी रूप से सही शब्द हैं लेकिन बोर अक्सर विशेषज्ञ शब्दावली और आम लोगों के इस्तेमाल के बीच के पुल का काम करता है.