अगर काले रंग का होता ताजमहल तो कैसा दिखता, AI ने बनाई तस्वीरें... यहां देखें
आप इन तस्वीरों से अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर ताजमहल काले रंग के पत्थर से बनता तो कैसा दिखाई देता. काले ताजमहल की कल्पना एआई के जरिए हुई है.
दरअसल, हमने काला ताजमहल देखने के लिए एआई की मदद ली और जब रिजल्ट आए तो वाकई हैरान कर देने वाले थे. ये आप भी इन तस्वीरों में देख सकते हैं.
ताजमहल के सामने भी एक काला ताजमहल बनने की बातें कही जाती हैं. कहा जाता है कि आगरा में यमुना के उस पार भी काला ताजमहल बनाने का काम शुरू हुआ था, लेकिन वो बन नहीं पाया था.
इसके अलावा मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक इमारत बनी है, जो ताजमहल के जैसी ही बनी है, लेकिन उसका रंग काला है. इस इमारत को भी काले ताजमहल के नाम से जाना जाता है.
लेकिन, अगर अभी के असली ताजमहल का रंग काला होता तो ऐसा दिखाई देता.
एआई की ओर से अलग अलग एंगल से दिखाने की कोशिश की गई है कि काले रंग का ताजमहल कैसा हो सकता है.