रेत, रोशनी और गुलाब.... समंदर किनारे करण- तेजस्वी ने सेलिब्रेट किया रोमांटिक वैलेंटाइन, तस्वीरों ने इंटरनेट पर लगाई आग
टीवी इंडस्ट्री के स्टार कपल ने मोहब्बत के दिन यानी वैलेंटाइन डे को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. कपल इस स्पेशल डे को खास बनाने के लिए एक दिन पहले ही वेकेशन पर निकल गए थे. वहीं अब तेजस्वी ने करण कुंद्रा संग अपने वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन की काफी रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं.
तेजस्वी और करण ने अपना वैलेंटाइन बेहद रोमांटिक अंदाज में समंदर किनारे सेलिब्रेट किया. तस्वीर में देखा जा सकता है कि व्हाइट परदों और रेड लाइट के बीच कपल अपनी वैलेंटाइन डेट एंजॉय कर रहा है.
हर तरफ लाल गुलाब, रेत और रोशनी से दिल बनाकर करण ने अपनी लेडी लव को खूब इम्प्रेस किया. तस्वीर में कपल एक दूसरे को गले लगाए बैठा हुआ नजर आ रहा है.
करण कुंद्रा ने अपनी वैलेंटाइन यानी तेजस्वी को लाल गुलाब देकर प्रपोज भी किया. एक्टर के चेहरे से साफ झलक रहा है कि वे अपनी लेडी लव से कितनी मोहब्त करते हैं.
इस तस्वीरमें तेजस्वी और करण रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. बैकड्रॉप में समंदर की लहरें माहौल को और रंगीन बना रही हैं.
अपनी वैलेंटाइन नाइट पर कपल ने एक दूजे संग खूब क्वालिटी टाइम स्पेंड किया और ढेर सारी बातें कीं. इस तस्वीर में करण और तेजस्वी समंदर की लहरों को निहारते हुए एक दूजे में खोए हुए दिख रहे हैं.
इस तस्वीर में तेजस्वी और करण एक दूजे संग मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि तेजस्वी ने वैलेंटाइन डेट के लिए रेड कलर की ड्रेस पहनी थी और वे काफी सिंपल लुक में दिखी थीं. वहीं करण भी काफी सिंपल लुक में दिखे. फिलहाल दोनों की रोमांटिक तस्वीरें अब इंटनेट पर आग लगा रही हैं.