चलाने के लिए लगते थे 250 लोग, जानिए कैसी थी दुनिया की सबसे बड़ी बंदूक
इस बंदूक की लंबाई की बात करें तो ये 155 फीट थी. वहीं इसकी चौड़ाई 7.1 मीटर थी और मोटाई 11.6 मीटर थी. लेकिन इसके बाद भी ये बंदूक अपने समय में विफल साबित हो गई थी.
इस बंदूक को श्वेरर गुस्ताव युद्ध में इस्तेमाल किया गया था. इसे दुनिया की सबसे बड़ी कैलिबर वाली बंदूक कही गई थी. इस हथियार के बारे में कहा जाता है कि ये 47 किलोमीटर दूर तक 7 टन वजनी गोले दाग सकता था.
इस बंदूक को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए रेल का इस्तेमाल किया जाता है. यही वजह है कि इस बंदूक की पहुंच हर जगह आसानी से नहीं हो पाती थी.
इस बंदूक को एक जर्मन कंपनी द क्रुप फैमिली कंपनी ने बनाया था. आपको बता दें, इसी कंपनी प्रथम विश्व युद्ध के दौरान बिग बर्था तोपों का निर्माण भी किया था.
इस बंदूक को बनाने के पीछे की कहानी ये है कि जर्मनी के लोग इतना बड़ा हथियार बनाना चाहते थे कि वह पश्चिमी यूरोप और यूएसएसआर पर दूर से ही निशाना साध सकें.