Cash Withdrawal: एटीएम से फटे हुए नोट निकल जाएं तो क्या करें? ये है तरीका
एबीपी लाइव | 15 Apr 2024 02:09 PM (IST)
1
कैश निकालने के लोग बैंक कम और एटीएम में ज्यादा जाते हैं, क्योंकि इससे काफी आसानी से कैश निकल जाता है.
2
अब कई बार एटीएम में लोगों को कुछ परेशानी का सामना भी करना पड़ता है, कई लोगों के पैसे कट जाते हैं और कैश नहीं निकलता है.
3
कुछ लोग जब कैश निकालते हैं तो मशीन से कुछ फटे हुए नोट भी आ जाते हैं, ऐसे में वो परेशान हो जाते हैं कि आखिर क्या करें.
4
अगर आपके साथ कभी ऐसा होता है और फटे हुए नोट आ जाते हैं तो आपको सबसे पहले एटीएम पर लगे कैमरे पर ये नोट दिखाना है.
5
एटीएम से बाहर निकलने के बाद आपको उस बैंक में जाना है, जिसका ये एटीएम था. आपको एटीएम से निकली पर्ची या फिर मोबाइल पर आए मैसेज को दिखाना है.
6
इसके बाद आप एक एप्लीकेशन लिखकर फटे हुए नोट को बदलवा सकते हैं. रिजर्व बैंक की तरफ से भी बताया गया है कि ऐसे नोट बदलने की जिम्मेदारी उसी बैंक की है जिसका एटीएम है.