बाबा वेंगा की इस भविष्यवाणी से क्यों परेशान है भारत? जानें कितनी खतरनाक
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी पर आज भी दुनिया विश्वास करती है. दुनियाभर के लोग हर साल उनकी अलग-अलग भविष्यवाणी के बारे में जानना चाहते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि उनकी कितनी भविष्यवाणी अभी तक सच हुई है.
बाबा वेंगा ने अपनी मृत्यु से पहले दुनियाभर को लेकर कई भविष्यवाणी की थी, जिसपर आज भी दुनियाभर के लोग विश्वास करते हैं. हालांकि उनकी कई भविष्यवाणी गलत साबित हुई थी और कई सच भी साबित हुई है.
बाबा वेंगा ने सोवियत संघ के विघटन, राजकुमारी डायना की मृत्यु, 2004 की थाईलैंड सूनामी, बराक ओबामा के राष्ट्रपति बनने और अमेरिका में 9/11 आतंकी हमले समेत कई भविष्यवाणियां की थी.
बाबा वेंगा ने साल 2025 को लेकर भी भविष्यवाणी की है. इसके मुताबिक साल 2025 में यूरोप में एक भयावह संघर्ष शुरू होगा, जिससे हर तरफ भारी तबाही मचेगी. इससे महाद्वीप की बड़ी आबादी भयंकर रूप से प्रभावित होगी. बता दें कि यूरोप में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग रहते हैं.
इसके अलावा बाबा वेंगा ने 2033 में जलवायु परिवर्तन के गंभीर परिणाम सामने आने की भी भविष्यवाणी की है. उस वक्त बर्फ के पिघलने से दुनिया भर में समुद्र के स्तर में भारी वृद्धि होगी. उन्होंने कहा था कि साल 2170 में ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से दुनिया को भारी सूखा की स्थिति का सामना करना पड़ेगा.