तुर्किए में लोग रखते हैं 14 से ज्यादा बेड पार्टनर्स, जानें इस मामले में भारत का क्या है हाल
अब एक ऐसा ही डेटा सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि दुनिया के किस देश में लोगों के कितने सेक्सुअल पार्टनर होते हैं.
कुछ स्टडी के हवाले से ये डेटा दिया गया है. जिसमें तुर्किए सबसे पहले नंबर पर है, जहां औसतन 14.5 बेड पार्टनर तक रखे जाते हैं. जो दुनिया में सबसे ज्यादा है.
बेड पार्टनर या फिर सेक्सुअल पार्टनर के मामले में भारत का नंबर काफी नीचे आता है, जहां औसतन तीन सेक्सुअल पार्टनर तक रखे जाते हैं.
वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स की तरफ से दुनियाभर के देशों में सेक्सुअल पार्टनर को लेकर ये आंकड़े दिए हैं.
तुर्किए के बाद ऑस्ट्रेलिया में 13.3, न्यूजीलैंड में 13.2, आइसलैंड में 13 और साउथ अफ्रीका में लोग औसतन 12.5 तक सेक्सुअल पार्टनर रखते हैं.
अमेरिका और कनाडा की बात करें तो यहां 10.7 औसत सेक्सुअल पार्टनर रखते हैं. वहीं चीन में भारत से थोड़ा ज्यादा 3.1 औसत सक्सुलअ पार्टनर रखे जाते हैं.