Budhwar Upay: बुधवार को करें इन हरी चीजों का दान, गणपति हर लेंगे सभी विघ्न और बुध देव की होगी कृपा
बुधवार के दिन सुबह भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए और पूजा के दौरान ‘ऊं ग्लौम गणपतयै नम:’ मंत्र का जाप जरूर करें. इससे भगवान गणेश बहुत प्रसन्न होते हैं. इसी के साथ बुधवार के दिन हरे रंग की चीजों का दान भी परेशानियों से मुक्ति के लिए कारगर माना गया है.
हिंदू धर्म में दान का काफी महत्व होता है. लेकिन बुधवार के दिन हरे रंग की वस्तुओं की दान को उत्तम माना गया है. इन हरी वस्तुओं का दान बुधवार के दिन करने से भगवान गणेश की कृपा से जीवन के समस्त दुखों का नाश होता है और कुंडली में बुध ग्रह भी मजबूत होते हैं. जानते हैं बुधवार के दिन किन हरी वस्तुओं का दान करना चाहिए.
हरा घास: मानसिक तनाव से मुक्ति और सुख-समृद्धि के लिए बुधवार के दिन किसी गाय को हरे रंग का घास खिलाएं. आप हरे रंग का चारा भी गाय को खिला सकते हैं.
हरी चूड़ियां: कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होने पर कई परेशानियां झेलनी पड़ती है और किसी काम में सफलता हाथ नहीं लगती. बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए आप बुधवार के दिन सुहागिन महिलाओं को 11 या 21 चूड़ियां दान या भेंट करें.
हरा वस्त्र: अगर किसी काम में सफलता नहीं मिल रही और लगातार असफलताओं का सामना करना पड़ रहा है तो आप अपने सामर्थ्य अनुसार बुधवार के दिन हरे रंग के वस्त्र का दान करें. यदि वस्त्र का दान संभव न हो आप हरे रंग का रूमाल भी दान कर सकते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि, वस्त्र या रूमाल पुराने या कटे-फटे न हों.