आखिरी बार पृथ्वी पर कब गिरा था एस्टेरॉयड, उससे कितना हुआ था नुकसान?
अंतरिक्ष से आने वाले ऐसे अनगिनत एस्टेरॉयड हर साल हमारी पृथ्वी की तरफ बढ़ते हैं. कुछ आकार में इतने छोटे होते हैं कि इससे पृथ्वी को कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन कुछ एस्टेरॉयड का आकार इतना बड़ा होता है कि यह काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं.
ऐसा ही एक एस्टेरॉयड हमारी पृथ्वी की तरफ फिर से बढ़ रहा है, जिसे 2024 YR4 नाम दिया गया है. इससे पृथ्वी के टकराने की संभावना भी काफी ज्यादा है.
इस एस्टेरॉयड का आकार करीब 330 फीट है और यह 46,800 प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ रहा है.
2024 YR4 एस्टेरॉयड ने 2013 की याद दिला दी है, जब पृथ्वी पर आखिरी बार किसी एस्टेरॉयड की टक्कर हुई थी. साल 2013 में रूस के चेल्याबिंस्क शहर में 20 मीटर चौड़ा क्षुद्रग्रह पृथ्वी से टकराया था. हालांकि, इससे किसी की मौत नहीं हुई थी.
यह एस्टेरॉयड एक छोटी इमारत जिनता था. टक्कर से शहर के करीब 20 किलोमीटर ऊपर यह बिखर गया था, जिससे जमीन पर कई उल्कापिंड इकट्ठा हो गए थे. इस घटा में कई लोग घायल भी हुए थे.