भारत के अलावा इन देशों में भी लागू है जीएसटी, सबसे पहले यहां शुरू हुआ था यह सिस्टम
भारत में जीएसटी में बदलाव से रोजमर्रा की चीजें जैसे ब्रेड, दूध, पराठा से लेकर महंगी वस्तुएं जैसे कार और एसी तक कम दामों पर मिलेंगी.
दुनिया के कई देशों ने इससे पहले ही इस प्रणाली को अपनाया था. इसकी शुरुआत करीब 70 साल पहले फ्रांस ने की थी. फ्रांस ने 1954 में सबसे पहले जीएसटी लागू किया. इसे वैल्यू ऐडेड टैक्स VAT के रूप में पेश किया गया था, जो धीरे-धीरे पूरे यूरोप में फैल गया.
न्यूजीलैंड में 10% की दर से जीएसटी शुरू हुआ था, जिसे बाद में बढ़ाकर 15% कर दिया गया. कनाडा में फेडरल लेवल पर जीएसटी लागू किया गया. अभी 5% फेडरल GST है और अलग-अलग प्रांत अपने हिसाब से टैक्स जोड़ते हैं.
ऑस्ट्रेलिया में 10% की फ्लैट जीएसटी दर लागू है. सिंगापुर में जीएसटी 3% से शुरू हुआ था और अब इसे बढ़ाकर 9% कर दिया गया है.
मलेशिया में 6% जीएसटी लागू किया गया, लेकिन 2018 में इसे Sales and Services Tax से बदल दिया गया. अन्य देश जैसे कि दक्षिण कोरिया, जापान, इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, रूस और कई अफ्रीकी देशों ने भी जीएसटी या वैट सिस्टम लागू किया है.
वर्तमान में दुनिया के 160 से अधिक देशों में किसी न किसी रूप में जीएसटी या वैट लागू है. वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक वैश्विक स्तर पर औसत जीएसटी दर 16% से 20% के बीच है.
भारत ने भले ही 2017 में जीएसटी लागू किया हो, लेकिन यह कोई नया विचार नहीं है. फ्रांस से शुरू होकर अब तक 160 से ज्यादा देश इसे अपना चुके हैं.