साई पल्लवी की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, सादगी में भी बेहद खूबसूरत लगती है ये हसीना
साई ने इस लुक में सफेद और गोल्डन बॉर्डर वाली केरल की ट्रेडिशनल कसावु साड़ी पहनी है. बालों में गजरा लगाया हुआ है, जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है. हाथों में गोल्डन चूड़ियां, छोटी सी बिंदी और चेहरे पर नैचुरल मुस्कान इस पूरे लुक को बेहद प्यारा बना रहे हैं.
इस लुक में साई ने हल्के गुलाबी और गोल्डन रंग की खूबसूरत सिल्क साड़ी पहनी है, जिस पर बारीक डिजाइन बनी हुई है. साड़ी का पल्लू गहरे गुलाबी शेड का है. उन्होंने बालों को हल्के वेव्स में रखा है और लंबे झुमके उनके ट्रेडिशनल अंदाज़ को पूरा कर रहे हैं. साई का यह लुक क्लासिक इंडियन ब्यूटी को दिखा रहा है.
इस लुक में साई ने नेवी ब्लू रंग का सूट पहना है जिस पर खूबसूरत फूलों की कढ़ाई की डिजाइन है. इसके साथ मैचिंग दुपट्टा उनके लुक को और निखार रहा है. लंबे सिल्वर झुमके, खुले घुंघराले बाल और बिना ज़्यादा मेकअप के उनका नैचुरल लुक दिख रहा है.
इस लुक में साई ने हल्के पेस्टल पिंक कलर की फ्लोई ड्रेस पहनी है, जिसके साथ उन्होंने फूलों के प्रिंट वाला हल्का-सा दुपट्टा लिया है. गले में गोल्डन चोकर नेकलेस और छोटे-से झुमके उनकी लुक को और खूबसूरत बना रहे हैं. खुले बाल और हल्की स्माइल उनके लुक को बहुत नैचुरल बना रहे हैं.
साई ने इस लुक मे गहरे लाल रंग की साड़ी पहनी है, जिस पर गोल्डन बॉर्डर और हल्का डिज़ाइन है. लंबे खुले बाल उनके लुक को सुंदर बना रहे हैं. बड़े गोल्डन झुमके और कंगन उनके पूरे ट्रेडिशनल स्टाइल को पूरा कर रहे हैं.
इस लुक में साई बहुत ही प्यारी लग रही हैं. उन्होंने हल्के नीले रंग की प्रिंटेड कॉटन साड़ी पहनी है, जो बहुत ही कंफर्टेबल और नैचुरल लग रही है. खुले बाल, मुस्कान और सिंपलीसिटी मिलकर इस तस्वीर को बेहद खूबसूरत रही हैं.
इस लुक में साई ने गहरे लाल रंग की बनारसी साड़ी पहनी है, जिस पर गोल्डन बारीक डिज़ाइन उनकी लुक को रिच बना रहा है. हाथों में गोल्डन कंगन और कानों में झुमके उनके ट्रेडिशनल अंदाज़ को और निखार रहो हैं. खुले घुंघराले बाल और चेहरे पर हल्की सी मुस्कान उन्हें बेहद एलीगेंट लुक दे रही है.
इस तस्वीर में साई ने गहरे लाल रंग की बनारसी साड़ी पहनी है, जिस पर गोल्डन बॉर्डर और डिजाइन उनकी लुक को रॉयल टच दे रहे हैं. काले ब्लाउज के साथ यह साड़ी उन्होंनों पेयर किया है. गले में गोल्डन चोकर नेकलेस, हाथ में ब्रेसलेट, खुले कर्ली बाल, माथे पर छोटी सी बिंदी और रिंग्स उनके लुक को पूरा कर रहे हैं.
इस तस्वीर में साई पल्लवी बहुत ही खूबसूरती लग रही हैं. उन्होंने ऑफ-व्हाइट सिल्क साड़ी पहनी है, जिस पर हल्का-सा डिजाइन है. गले में मोतियों की लंबी माला और चोकर सेट उनकी लुक को पूरा कर रहे हैं. छोटे-से झुमके और माथे पर छोटी सी बिंदी उनके सिंपल लुक को और खास बना रहे हैं. खुले बाल और चेहरे की प्यारी मुस्कान उनके पूरे लुक को बेहद नैचुरल बना रही है.
इस लुक में साई बहुत ही नैचुरल और फ्रेश लग रही हैं. उन्होंने हल्के फूलों वाले प्रिंट की कुर्ती और पैंट पहनी है, जो बेहद कंफर्टेबल और सिंपल लग रही है. खुले लंबे बालों में गुलाबी फूल लगाया हुआ उनकी मासूमियत को और निखार रहा है.