कॉक्रोच ही नहीं चींटी का भी होता है दूध, जान लीजिए इसकी कीमत और इस्तेमाल
वैज्ञानिकों ने इस बात का पता लगाया है कि एडल्ट होने से पहले चीटियां एक तरह का तरल पदार्थ निकालती हैं. यही एक तरह का दूध होता है.
यह दूध प्यूपा से निकलता है और इसको एडल्ट चीटियों से लेकर लर्वा तक दोनों पीते हैं. लार्वा वही कीड़ा होता है, जो कि अंडे या फिर खोल से निकलता है.
प्यूपा से दूध निकलना और चीटियों को उसे पीना उनके जिंदा रहने के लिए बहुत जरूरी होता है. बिल्कुल उसी तरीके से जैसे किसी नवजात के लिए दूध जरूरी होता है.
चीटियों से निकलने वाले इस दूध में अमीनो एसिड, विटामिन और शुगर पाए जाते हैं. इसके अलावा इसमें कई और दूसरे हार्मोन और दूसरे पदार्थ भी शामिल होते हैं.
चीटिंयों का दूध कभी इकट्ठा नहीं किया जा सकता है, क्योंकि यह बहुत कम मात्रा में होता है. इसीलिए इसको बेचा भी नहीं जा सकता है.
इसको पहली बार तब नोटिस किया गया था, जब चीटियों के बीच से प्यूपा को अलग किया गया था. तब पता चला था कि प्यूपा से एक तरल पदार्थ निकलता है.
वयस्क चीटियों का इसे पीना जरूरी होता है, क्योंकि अगर इसे नहीं हटाया गया तो वो खुद अपने ही लिक्विड से डूब सकता है.