रोजाना एक हजार किमी दूर कॉलेज पढ़ने जाती थी जापान की ये सिंगर, हैरान रह जाएंगे आप
नाकाशिमा, जो लड़कियों के बैंड सकुराजाका 46 की 22 साल की मेंबर थीं, हर दिन फुकुओका यूनिवर्सिटी और टोक्यो के बीच करीब चार घंटे का सफर करती थीं.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, उन्हें रोज आने-जाने में करीब 18000 भारतीय रुपये खर्च करने पड़ते थे. अगर वो सिर्फ एक तरफ का सफर करतीं, तो भी दो घंटे से ज्यादा का वक्त लगता और खर्च करीब 9 हजार रुपये होता.
वो अपना दिन सुबह 5 बजे शुरू करती थी. पहले हनेडा एयरपोर्ट जाती, फिर वहां से फ्लाइट पकड़कर किताकियुशू जाती थी. इसके बाद टैक्सी या बस से यूनिवर्सिटी पहुंचा करती थीं.
सफर के दौरान भी वो खाली नहीं बैठती थी वो या तो पढ़ाई करती थी या असाइनमेंट पूरे करती थी. दिन में क्लास खत्म होते ही वो फिर से टोक्यो लौटती, ताकि शाम को अपने ग्रुप की परफॉर्मेंस ट्रेनिंग में हिस्सा ले सके.
नाकाशिमा ने ये थका देने वाला रूटीन कुछ दिनों तक नहीं, बल्कि पूरे चार साल तक लगातार निभाया. इसके साथ ही उसने अपना खर्च चलाने के लिए पार्ट टाइम काम भी किया.
हाल ही में उसने यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया और अपने इस सफर को जिंदगी का सबसे खास और यादगार हिस्सा बताया.