बहुत बेरहम हैं ये जानवर, संभोग के बाद अपने ही पार्टनर को खा जाते हैं मारकर
नर मेंटिस की तुलना में फीमेल मेंटिस ज्यादा ताकतवर होती हैं और संभोग के बाद वो नर मेंटिस को मारकर खा जाती हैं. क्योंकि रीप्रोडक्टिव सिस्टम के लिए उनको तुरंत पोषक तत्वों की जरूरत होती है.
रेडबैक स्पाइडर्स में जो नर स्पाइडर होते हैं वो संबंध बनाने के बाद जानबूझकर खुद को मादा स्पाइडर का निवाला बना देते हैं. वो प्रजनन की सफलता के लिए ऐसा करते हैं.
ब्लैक विडो स्पाइडर भी कुछ ऐसा ही करती है. मादा की तुलना में नर की कद-काठी छोटी होती है, इसलिए नर मकड़ी को जाल में दबोचकर मादा मकड़ी उसको खा जाती है.
ब्लू लाइन ऑक्टोपस भी कुछ ऐसा ही करता है. वैसे तो ऑक्टोपस अपनी बुद्दिमानी के लिए जाना जाता है, लेकिन इसकी कुछ प्रजातियां संभोग के बाद अपने पार्टनर को खा जाती हैं.
नर्सरी वेब स्पाइडर भी सेक्सुअल कैनब्लिज्म करती है और अपने पार्टनर को खा जाती है. लेकिन इससे बचने के लिए नर वेब स्पाइडर फीमेल के पैर को सिल्क में बांध देते हैं, जिससे कि उनको भागने का मौका मिले.
क्रैब स्पाइडर में भी संभोग के बाद पार्टनर को खा जाना कॉमन है. खासतौर से मेटिंग के सीजन में फीमेल क्रैब स्पाइडर की आक्रमकता ज्यादा बढ़ जाती है.
नर की तुलना में मादा ग्रीन एनाकोंडा बहुत खूंखार होती है. वो भी नर को मारकर का जाती है, ताकि बच्चे को पैदा करने के लिए उसे पोषण मिल सके.