कौन हैं श्वेता सूद? जो बनी थी पलक तिवारी की सौतेली मां, जानें दिलचस्प बातें
राजा चौधरी और श्वेता सूद की मुलाकात उनके कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. दोनों की बातचीत बढ़ी और कुछ समय के भीतर दोनों ने एक दूसरे को पसंद कर लिया.
करीब साल 2014 में दोनों ने सगाई की और साल 2015 में मेरठ जाकर सिंपल रिचुअल्स के साथ सात फेरे ले लिए.
श्वेता सूद ग्लैमर इंडस्ट्री से बिल्कुल अलग एक कॉरपोरेट महिला हैं. वो दिल्ली में एचआर प्रोफेशनल के तौर पर काम करती थीं.
श्वेता हमेशा लो-प्रोफाइल में रहना पसंद करती हैं. उन्होंने कभी भी मीडिया या लाइमलाइट में आना जरूरी नहीं समझीं, जबकि राजा की पहली पत्नी और एक्ट्रेस श्वेता तिवारी हमेशा मीडिया के नजरों में रहीं.
राजा और उनकी दूसरी पत्नी श्वेता के शादी के शुरुआती साल शांति से बीते, लेकिन धीरे-धीरे उनके रिश्ते में दरारें आने लगीं.
राजा और श्वेता की शादी सात साल तक चली. साल 2022 में इनके रिश्ते में तनाव काफी बढ़ गया. फिर दोनों ऑफिशियल तौर पर अलग हो गए.
राजा ने एक इंटरव्यू में माना था कि वो शराब की लत से काफी जूझ रहे थे. इसी वजह से उनकी लाइफ पर बुरा असर पड़ा.