ये है दुनिया की सबसे बड़े होंठों वाली महिला, शक्ल बिगाड़ने के लिए खर्च कर दिए 26000 डॉलर
इस महिला का नाम है एंड्रिया इवानोवा है, जो कि एक नर्सिंग स्टूडेंट थीं. उनकी एक सादगी भरी, बेहद मासूम और नेचुरल मुस्कान थी. लेकिन अब 28 साल की ये बुल्गारियन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर चर्चा में हैं.
एंड्रिया को दुनिया की सबसे बड़े होठों वाली महिला कहा जाता है. उन्होंने अब तक 22.5 लाख रुपये से ज्यादा का खर्चा सिर्फ अपने रूप को बदलने के लिए कर दिया है.
इस महिला ने सिर्फ लिप फिलर्स ही नहीं बल्कि जॉ लाइन, चिन और चीकबोन्स में हायलूरोनिक एसिड इंजेक्शन और ब्रेस्ट इम्प्लांट भी करवाया है.
अब प्लेटिनम ब्लॉन्ड बाल, ब्लीच आइब्रो और एक डॉल जैसे लुक चर्चा का विषय बने हुए हैं. एंड्रिया का लुक आम लोगों के लिए भले ही बहुत अजीब हो, लेकिन उनको यह लुक बहुत पसंद है.
एंड्रिया कहती हैं कि उनको साधारण सुंदरता बिल्कुल भी पसंद नहीं है, वे कुछ हटके करना चाहती थीं. उनका ऐसा मानना था कि बड़ी चीजें मोटे होंठ, भारी मेकअप और फिलर्स उनको खास बनाते हैं.
उनके इस खुले विचारों का कुछ लोग सपोर्ट भी कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं. एंड्रिया का कहना है कि उनको मेडिकल एक्सपर्ट्स की आलोचना भी झेलनी पड़ रही है.
कई डॉक्टर्स अब उनको लिप इंजेक्शन देने से मना कर चुके हैं, लेकिन वे अपनी खूबसूरती के लक्ष्य को लेकर अडिग हैं. एंड्रिया का कहना है कि उनके परिवार में सभी उनके रूप को लेकर सहज नहीं हैं.