बन रही है हवा में लटकती हुई बिल्डिंग, बुर्ज खलीफा से कई गुना ज्यादा होगी लंबाई
बुर्ज खलीफा से ज्यादा लंबी इमारत का नाम Analemma Tower है. हालांकि, यह इमारत अभी सिर्फ इंजीनियरों की कल्पना भर ही है. यह दुनिया की अब तक सबसे ऊंची गगनचुंबी इमारतों से काफी अलग होगी.
Analemma Tower का प्रस्ताव अमेरिकी कंपनी क्लाउड्स आर्किटेक्चर की ओर से 2017 में रखा गया था. सबसे खास बात होगी कि यह बिल्डिंग जब बनकर तैयार होगी तो यह दुनिया की पहली इमारत होगी जो हवा में लटकी होगी.
बात चौंकाने वाली जरूर है, लेकिन क्लाउड्स आर्किटेक्चर ने ऐसी इमारत बनाने का प्रस्ताव रखा था जो पृथ्वी पर न होकर पृथ्वी के चक्कर लगा रहे एस्टेरॉयड पर बनाई जाएगी. यह इमारत केबल्स के जरिए आसमान में लटकी होगी.
क्लाउड्स आर्किटेक्चर ने इस इमारत को दुबई में बनाए जाने का सुझाव दिया था. इसमें बिजली स्पेस बेस्ड सोलर पैनल्स और पानी की जरूरत बारिश के पानी से पूरी होगी. खास बात यह है कि यह इमारत किसी एक जगह पर स्थित नहीं होगी. दरअसल, एस्टेरॉयड के चक्कर लगाने के कारण बिल्डिंग भी पृथ्वी के चारों ओर चक्कर लगाती रहेगी.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस इमारत इतनी लंबी होगी, जिसकी कल्पना आज तक किसी ने नहीं की होगी. इसकी लंबाई 38 किलोमीटर तक हो सकती है.
Analemma Tower को केबल्स के जरिए एस्टेरॉयड से बांधकर पृथ्वी की तरफ लटकाया जाएगा. इस तरह यह इमारत हमेशा हवा में ही लटकी रहेगी. जरूरी बात यह है कि Analemma Tower फिलहाल इंजीनियरों का एक विचार भर है. अगर ऐसी कोई इमारत बनती है तो यह विज्ञान के क्षेत्र में बड़ी बात होगी.