जापान में पानी के नीचे बन रहा शहर? जानिए कैसे हो रहा ये काम
जापान पानी के अंदर शहर बसाने की प्लानिंग कर रहा है. इस प्रोजेक्ट का नाम OCEAN SPIRAL है. जापान की कंपनी शिम्जू कार्पोरेशन इस अंडरवाटर सिटी की योजना बना रही है.
जापान का ये अपनी तरह का पूरी तरह पानी में बसा पहला शहर होगा. वहीं ये अंडरवाटर शहर फुटबाल के चार मैदान के बराबर होगा.
ये समंदर की सतह से दो मील अंदर तक बसा होगा, जिसमें घर के अलावा बिजनेस के लिए होटल, मॉल, मार्केट और ट्रांसपोर्ट के साधन भी होंगे. यहां लोग अपनी आम दिनचर्या जी सकेंगे.
कंपनी ने इस प्रोजेक्ट के ब्लू प्रिंट और प्लान की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. इस शहर के नीचे 15 किलोमीटर का स्पाइरल रास्ता भी बनाया जाएगा दो कि नीचे समुद्र की सतह में बनी अर्थ फैक्ट्री तक ले जाएगा.
इस शहर को पूरी तरह इको फ्रेंडली बनाने का भी प्लान है. जहां 5 हजार लोगों के रहने के लिए सभी सुविधाएं होंगी. इसके अलावा इस सिटी को भूकंप और सुनामी से सुरक्षित रखने के लिए स्पाइरल शेप दिया जा रहा है.