Paush Amavasya 2024: 11 जनवरी को साल की पहली अमावस्या, तुलसी पर चढ़ाएं ये खास चीज, लक्ष्मी जी होंगी प्रसन्न
पौष अमावस्या गुरुवार के दिन पड़ रही है, इस दिन पीले रंग के धागे पर 108 गांठ लगाएं. इसे तुलसी के पौधे में बांधकर तुलसी जी की विधि-विधान से पूजा करें. मान्यता है इससे मां लक्ष्मी घर में पधारती हैं और धन की कमी दूर होती है.
पुराणों के अनुसार पौष अमावस्या पर तुलसी के पास बैठकर ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः एक माला जाप करने से करियर और कारोबार में आ रही बाधाएं खत्म होती है.
पौष अमावस्या की शाम पीपल के नीचे तेल का दीपक लगाकर पितृ सूक्तम का पाठ करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. पितरों की कृपा से परिवार सुखी और संपन्न रहता है.
पौष अमावस्या पर गुरुवार का संयोग तुलसी पूजा के लिए शुभ होगा. ऐसे में इस दिन तुलसी में जल चढ़ाते समय कुछ बूंदे दूध की डाल लें. मान्यता है इससे धन के मार्ग खुलते हैं. दरिद्रता का नाश होता है.
पौष अमावस्या के दिन विष्णु जी और मां लक्ष्मी जी को तुलसी पत्र डालकर भोग लगाए. ब्राह्मण भोजन कराएं. इससे शनि और पितर दोनों की शुभता प्राप्त होती है. शिक्षा, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ बेहतर होता है.