अमेरिका की करेंसी डॉलर पर किसकी तस्वीर छपी होती है? कौन थे ये भाईसाहब
आपने देखा होगा कि भारतीय करेंसी के नोट पर गांधी जी की फोट छपी होती है, ऐसे ही पाकिस्तान के नोटों पर मोहम्मद अली जिन्ना छपे होते हैं. वैसे ही अमेरिकी डॉलर पर एक फोटो लगी है.
अमेरिकी डॉलर पर जिस शख्स की फोटो लगी है, वो जॉर्ज वॉशिंगटन हैं. खास बात ये है कि अमेरिका में हर अमाउंट के नोट पर अलग-अलग लोगों की फोटो लगी है.
अमेरिका में एक डॉलर के नोट पर जॉर्श वॉशिंगटन, दो रुपये के नोट पर अमेरिका के तीसरे राष्ट्रपति थॉमस जेफरसन, पांच डॉलर के नोट पर अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहिम लिंकन की तस्वीर है.
इसके अलावा 10 डॉलर के नोट पर अमेरिकी ट्रेजरी के पहले सचिव एलेक्जेंडर हेमिल्टन की फोटो है. 20 डॉलर के नोट पर अमेरिका के सातवें राष्ट्रपति एंड्रयू जैक्सन की तस्वीर है.
वहीं, 50 डॉलर के नोट पर 18वें अमेरिकी राष्ट्रपति उलिसिस एस ग्रांट और 100 डॉलर के नोट पर अमेरिका के संस्थापकों में से एक बेंजामिन फ्रेंकलिन की फोटो लगी है.
भारत में सभी नोट पर गांधी जी की फोटो है, लेकिन अमेरिक में हर करेंसी के नोट पर अलग फोटो व्यवस्था है.