जापान पर तीसरा परमाणु बम भी गिराने वाला था अमेरिका? जानें क्या है इसका सच
संयुक्त राज्य अमेरिका ने जापान पर तीसरा परमाणु बम गिराने की योजना बनाई थी. अगर नागासाकी पर हुए परमाणु हमले के बाद जापान आत्मसमर्पण नहीं करता तो अमेरिका तीसरा बम गिराने के लिए तैयार था.
अमेरिका के तीसरा परमाणु बम गिराने की योजना थी, जिसने जापान को आत्मसमर्णण के लिए मजबूर किया.
वैसे तो तीसरे परमाणु बम गिराने का संभावित लक्ष्य टोक्यो को माना जा रहा था, लेकिन अंतिम निर्णय उच्च अधिकारियों पर था.
अमेरिका ने इसके लिए बम पूरी तरह से तैयार कर लिया था और 10 अगस्त 1945 को एक कमांडर ने बनाने की सिफारिश की थी.
हालांकि नागासाकी पर बम गिराने के बाद जापान ने पूरी तरह से आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद अमेरिका ने कभी उस बम को नहीं गिराया.
फैट मैन और लिटिल बॉय ये दो वो परमाणु हथियार थे, जिनको अमेरिका ने तैयार करके हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराया था और इंसानी इतिहास की भयानक तबाही बनाया.
हिरोशिमा का विस्फोट इतना भयानक था कि सिर्फ एक मिनट में शहर का 80 फीसदी हिस्सा राख में तब्दील हो गया. जो लोग बचे उनको खतरनाक रेज और काली बारिश ने अपनी चपेट में ले लिया.