जब मेट्रो में आपके साथ सफर करने लग जाए एलियन, कुछ ऐसा होगा नजारा! AI ने बनाई तस्वीरें
हमारे निर्देशों पर एआई ने एलियन की मेट्रो में सफर करते हुए तस्वीरें बनाई है.
मेट्रो में सफर करते हुए एलियन की ये सभी फोटो एआई से बनी है. ये फोटो इंटरनेट पर एलियन की दिखने वाली फोटो से बिल्कुल अलग है.
एलियन की ये तस्वीरें इंटरनेट पर दिखने वाली तस्वीरों से बिल्कुल अलग है. आमतौर पर एनिमेशन करके जो एलियन की तस्वीर दिखती है और नीले रंग की होती है.
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे एलियन मेट्रो में सफर कर रहा है.
एआई से बनी ये तस्वीर देखकर लग रहा है कि कोई इंसान मेट्रो में जैसे सफर कर रहा है. लेकिन एआई ने मेट्रो में एलियन को सफर करते हुए दिखाया है.
बता दें कि इन तस्वीरों में सिर के अलावा कई जगह शरीर के नीचे का हिस्सा इंसानी शरीर जैसा लग रहा है.
इन तस्वीरों में आपको दिख रहा होगा कि कैसे एलियन इंसानों की तरह मेट्रो में सफर कर रहे हैं.
इतना ही नहीं एलियन के अलावा पीछे बैठे सभी पैसेंजर आम नागरिक जैसे दिख रहे हैं. मेट्रो में सिर्फ एलियन सबसे अलग दिख रहा है.
एआई ने एलियन की जो तस्वीरें बनाई है, वो बिल्कुल अलग दिख रही है. इसमें मेट्रो कोच के रंग और लाइट भी सामान्य मेट्रो कोच से अलग है.