क्या मिसाइल फायर करने के लिए भी लेनी पड़ती है एयर स्पेस यूज करने की इजाजत? जानें क्या है नियम
एबीपी लाइव | 25 Jun 2025 02:29 PM (IST)
1
मिसाइल परीक्षण या फायरिंग से पहले संबंधित देश को आमतौर पर उस क्षेत्र के लिए NOTAM - Notice to Airmen जारी करना होता है.
2
NOTAM एक आधिकारिक सूचना होती है, जिसे एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) और पायलटों को जारी किया जाता है, जिससे वे उस क्षेत्र से दूर रहें.
3
इसमें तारीख और समय, स्थान लॉन्गिट्यूड/लैटिट्यूड, उड़ान प्रतिबंधित क्षेत्र की ऊंचाई और संभावित खतरों के बारे में पहले से सूचना दी जाती है.
4
ICAO के अनुसार, कोई भी देश अपने FIR- Flight Information Region में उड़ान प्रतिबंधित कर सकता है, लेकिन इसके लिए पूर्व सूचना देना अनिवार्य होता है.
5
हालांकि, युद्ध के दौरान दूसरे देश के ऊपर से मिसाइल मारने के लिए वह किसी को इन्फॉर्म करता है या नहीं, इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है.