टीवी के 'विभीषण' का दर्दनाक अंत! 9 साल पहले ट्रेन की पटरी पर खत्म हुई थी जिंदगी
लंकापति रावण के भाई विभीषण का किरदार निभाने वाले मुकेश रावल को कौन नहीं जानता. रामानंद सागर के रामायण से उन्हें बहुत पहचान मिली. विभीषण के किरदार को मुकेश रावल ने ना केवल बखूबी निभाया बल्कि उन्होंने इस करदार को जीया.
मुकेश रावल एक काफी पॉपुलर थिएटर स्टार थे. उन्होंने कई नाटक में काम किया लेकिन रामानंद सागर की रामायण कर उनकी किस्मत चमक गई. शो के मेकर ने उन्हें थिएटर में एक्टिंग करते देख इस रोल को उन्हें ऑफर करने का फैसला किया.
कई रिपोर्ट्स ये दावा करते हैं कि एक्टर ने मेघनाद के रोल के लिए अपना ऑडिशन दिया था. रामानंद सागर ने इसके साथ ही उनका विभीषण के रोल के लिए भी उनका ऑडिशन लिया और उन्हें वो पसंद आया. इसके बाद मुकेश रावल रामानंद सागर के विभीषण बन गए.
इस रोल से उन्हें इतनी पॉपुलैरिटी मिली और उनके रोल की इतनी सराहना हुई कि उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
लेकिन आज से 9 साल पहले यानी 2016 में उनकी रहस्यमयी तरीके से दर्दनाक मौत हो गई. उनकी लाश को पुलिस ने रेल की पटरियों से बरामद किया था.
2016 में एक्टर की मौत हो गई. जब सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो उसमें सामने आया कि एक शख्स रेल के पटरी पर ट्रेन के सामने कूदता नजर आया. पुलिस ने इसे एक्सीडेंट नहीं बल्कि सूइसाइड का मामला बताया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकेश रावल के परिवार ने सुसाइड की आशंका को नकार दिया. परिवार में बताया कि एक्टर सुबह बैंक से पैसे निकालकर सीधे अपने ऑफिस जाने वाले थे लेकिन वो वहां नहीं गए और ना ही घर लौटे.