दुनिया में कितने हैं मुस्लिम देश, जानें 10 साल में कितने बढ़े समुदाय के लोग?
दुनिया में धार्मिक आबादी को लेकर इस नई रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. प्यू रिसर्च सेंटर की इस चौंकाने वाली रिपोर्ट की मानें तो 2010 से लेकर 2020 तक आबादी का विश्लेषण किया गया है.
इस विश्लेषण से पता चलता है कि दुनिया में वैश्विक धार्मिक परिदृश्य तेजी से बदल रहा है और मुस्लिम आबादी किसी भी धर्म में तेजी से बढ़ रही है.
इस्लाम धर्म को मानने वाली दुनिया की कुल आबादी का एक चौथाई हिस्सा है. इस रिपोर्ट में हिंदू, बौद्ध और ईसाई धर्म को लेकर भी बात की गई है.
पिछले 10 सालों में मुस्लिम आबादी 34.6 करोड़ बढ़ी है. दुनिया में अभी भी सबसे बड़ी ईसाई आबादी है, लेकिन कुल आबादी में इसका हिस्सा घटा है.
दुनिया में मुस्लिम देशों की बात करें तो दुनिया के 46 मुस्लिम बहुल देशों में से 23 ने अपने संविधान में इस्लाम को राज्य धर्म घोषित किया है. बाकी देश या तो राज्य को धर्मनिरपेक्ष घोषित करते हैं या आधिकारिक धर्म के बारे में कोई घोषणा नहीं करते.
इस्लाम देश अफगानिस्तान, अल्बानिया, अल्जीरिया, अज़रबैजान, बहरीन, बांग्लादेश, बेनिन, ब्रूनेई, दार-ए- सलाम, बुर्किना फासो, कैमरून, चाड, कोमोरोस, आईवरी कोस्ट हैं.
इसके अलावा मुस्लिम देश जिबूती, मिस्र, गैबॉन, गाम्बिया, गिनी, गिनी-बिसाऊ, गुयाना, इंडोनेशिया, ईरान, इराक, जार्डन, कजाखस्तान, कुवैत, किरगिज़स्तान, लेबनान, लीबिया, मलेशिया, मालदीव, नाइजीरिया, कतर, पाकिस्तान, सऊदी अरब, तुर्किए, संयुक्त अरब अमीरात भी शामिल हैं.