अगर इंसानों के बच्चे अंडों से निकलने लगें तो कैसे दिखेंगे, AI ने बनाई तस्वीर
लेकिन जब हमने एआई से कहा कि वो इंसानी बच्चों को इस तरह से दिखाए जैसे वो अंडे से पैदा हो रहे हैं. एआई ने इस पर कई तरह की तस्वीरें बनाई हैं, इनमें आप देख सकते हैं कि कैसे बच्चे अंडे की खोल से निकल रहे हैं.
ये तस्वीरें देखने में बेहद क्यूट हैं. अंडों में बच्चे बेहद छोटे नजर आ रहे हैं. हालांकि, इनका शरीर और शक्ल बिल्कुल सामान्य बच्चों की तरह ही है.
चलिए अब आपको बताते हैं कि आखिर मुर्गियां या कोई भी पक्षी अंडे ही क्यों देती है. आपको बता दें, इसके पीछे 'ओवुलेशन' का हाथ होता है. दरअसल, पक्षियों के शरीर में अंडे बनने की प्रक्रिया को 'ओवुलेशन'कहा जाता है.
वहीं इंसानों की बात करें तो महिला अपने गर्भ के अंदर ही 9 महीने तक बच्चे को विकसित करती है. इसके बाद उसे जन्म देती है.
ये तस्वीर अन्य तस्वीरों से थोड़ी अलग है. इसे जब आप ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा कि बच्चे की आंखें अन्य तस्वीरों के मुकाबले थोड़ी अलग हैं.
वहीं इस तस्वीर में एआई ने बच्चे को एक टोपी पहनाई है. एआई द्वारा बनाई गई हर तस्वीर इतनी ज्यादा असली लग रही है कि आप पहली नजर में पहचान ही नहीं पाएंगे कि इन्हें एआई ने बनाई हैं.