Vijaya Ekadashi 2024: आज 6 मार्च को विजया एकादशी का व्रत, जरुर करें इन चीजों का दान
हिंदू धर्म में एकादशी के दिन का बहुत महत्व है. हर महीने में दो एकादशी पड़ती है. मार्च के महीने की पहली एकादशी या फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी 6 मार्च, बुधवार के दिन पड़ेगी.
हर महीने में पड़ने वाली एकादशी का अपना अलग महत्व होता है. फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी के कहा जाता है. 6 मार्च को रखा जाएगा विजया एकादशी का व्रत.
विजया एकादशी के दिन अन्न, वस्त्र का दान करना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन कोशिश करें जरुरतमंदों को कपड़ो और खाने के सामान का दान करें. ऐसा करना से आपके घर-परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है.
किसी काम में विजय पाने के लिए विजया एकादशी का व्रत रखा जाता है. इस दिन विष्णु जी के साथ लक्ष्मी जी की भी आराधना की जाती है. इस दिन किन चीजों का दान करना सवोत्तम माना जाता है. आइये जानते हैं.
विजया एकादशी के दिन पुष्प दान करना भी बहुत शुभ माना जाता है. अगर आप घर में कलेश या परिवार में चल रही दिक्कतों से परेशान हैं तो फूल का दान जरुर करें.