अगर जंगल में शराब पार्टी करते शेर, जिराफ, चीता तो कैसा रहता माहौल... AI ने तस्वीरों से दिखाया सीन
कभी आपने सोचा है कि अगर सही में ऐसा तो क्या नजारा होता और जानवर किस तरह से पार्टी करते. तो आज आप इन फोटो के जरिए देख सकते हैं कि आखिर उस वक्त क्या माहौल होता.
हमने एआई टूल्स के जरिए अब उस स्थिति की तस्वीरें बनाई तो कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आईं. जिसमें आप देख सकते हैं शेर जिस तरह जंगल के राजा हैं, उसी तरह पार्टी भी होस्ट कर रहे हैं.
आप देख सकते हैं शेर किस तरह बेड पर मेन होस्ट की तरह बैठे हैं और पार्टी का मजा ले रहे हैं. वहीं, चारों तरफ दूसरे जानवर बैठे हैं और पार्टी का मजा ले रहे हैं.
कई फोटो में तो राउंड टेबल वाली पार्टी भी हो रही है. यानी हर तरफ कई राउंड टेबल लगी है और उस पर जानवर बैठे हैं और शराब की बोतलों के साथ पार्टी कर रहे हैं.
आप भी इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि आखिर उस वक्त का क्या नजारा होगा और पार्टी का कैसा माहौल रहेगा.
ये तस्वीरें आप भी किसी को शेयर कर सकते हैं और इन्हें स्टेट्स वगैहरा में लोगों को दिखा सकते हैं कि अगर जानवर पार्टी करते तो क्या होता.