एलियन भारतीय रॉयल ड्रेस में होंगे तो कैसे दिखेंगे, AI ने बनाई फोटो
एबीपी लाइव | 04 Mar 2024 05:34 PM (IST)
1
आज आप यहां देखिए कि एआई एलियन की कैसी तस्वीरे बनाता है. खासतौर पर हमने एआई को कहा कि वह एलियन की तस्वीरें भारतीय रॉयल ड्रेस में बनाए.
2
हमारे निर्देशों पर एआई ने इस तरह की एलियन की तस्वीरें बनाई हैं. इसमें आप देख रहे होंगे कि ज्यादातर एलियन नीले रंग के दिख रहे हैं.
3
हालांकि, आमतौर पर इंटरनेट पर जो तस्वीरें दिखाई जाती हैं उनमें एलियन हरे रंग के दिखते हैं.
4
इन तस्वीरों में सभी एलियन भारतीय वेशभूषा में हैं. इसमें कोई धोंती पहना हुआ है तो कोई पगड़ी लगाए हुए है.
5
हालांकि, इन सभी तस्वीरों में कुछ चीजें और कॉमन हैं. जैसे इनकी आंखें और उनके चेहरे का आकार. इंटरनेट पर जो एलियन की तस्वीरें मौजूद हैं उनकी आंखें और चेहरे का आकार भी इसी तरह का होता है.